Skip to main content
Loading

Accessibility Control

  <div class=

पावरग्रिड का कर पश्‍चात् लाभ (पीएटी) रूपए 5000 करोड से ज्‍यादा हुआ

" title="

पावरग्रिड का कर पश्‍चात् लाभ (पीएटी) रूपए 5000 करोड से ज्‍यादा हुआ

">

Press Releases

श्री परवेज हयात, आईपीएस, सीवीओ पावरग्रिड ने विजिलेंस स्टडी सर्किल, एनसीआर चैप्टर के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला

Source
केंद्रीय संचार

पावरग्रिड ने समेकित आधार पर पहली बार रूपए 5000 करोड के आंकडे को पार करते हुए रूपए 5046 करोड का कर पश्‍चात लाभ दर्ज किया है। कंपनी ने पिछले वित्‍तीय वर्ष 2013-14 के मुकाबले 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ वित्‍तीय वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च,2015) के लिए रूपए1412 करोड का निवल लाभ दर्ज किया है।कंपनी ने वित्‍तीय वर्ष 2014-15 में रूपए 17780 करोड के टर्नओवर पर रूपए 4979 करोड का निवल लाभ अर्जित किया, जो कि एकल आधार पर वित्‍तीय वर्ष 2013-14 की तुलना में टर्नओवर में करीब 13 प्रतिशत औश्र निवल लाभ में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। 
कंपनी ने वित्‍तीय वर्ष 2014-15 के लिए भुगतान किए गए 6.9 प्रतिशत अंतरिम लाभांश के अलावा 13.1 प्रतिशत के अंतिम लाभांश का प्रस्‍ताव किया है।