Skip to main content
Loading

Accessibility Control

  <div class=

पावरग्रिड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को ‘एमीनेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अवार्ड’

" title="

पावरग्रिड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को ‘एमीनेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अवार्ड’

">

Press Releases

29th Dividend - Final 2020-21

Source
केंद्रीय संचार

अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को इंस्‍टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा " एमीनेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अवार्ड " से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार "इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग 'के क्षेत्र में सक्रिय और विशाल सेवाओं के लिए अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री आर.एन. नायक को दिया गया है।

पुरस्कार हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित इंस्‍टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स की "विद्युत क्षेत्र में सतत ऊर्जा और तकनीकी विकास," विषय पर आयोजित 29 वीं नेशनल कन्वेंशन में प्रदान किया गया। इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स वर्ष 1920 में स्थापित किया गया था और यह लगभग 7 लाख की सदस्यता के साथ इंजीनियरों का सबसे बड़ा व्यावसायिक निकाय है।

श्री नायक आरईसी, राउरकेला (उड़ीसा) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं और आईआईटी, खड़गपुर से एक एम. टेक (इलेक्ट्रिकल) की डिग्री प्राप्‍त हैं। वे आईईईई के फेलो हैं और "पी.एम. अहलूवालिया पुरस्कार" के प्राप्‍तकर्ता हैं। श्री नायक "फेलो ऑफ द इंडियन नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग(आईएनएई)" के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग क्षेत्र में एक सम्मानित सदस्य भी हैं।

श्री नायक को विद्युत क्षेत्र में 33 साल से अधिक का कार्य अनुभव है। वे पावरग्रिड में 20 वर्षों से अधिक समय से हैं और उन्‍होंने बहु - अनुशासनात्मक जैसे- इंजीनियरिंग, कॉर्पोरेट गुणवत्ता आश्वासन व निरीक्षण, लोड डिस्पैच व संचार, ग्रिड प्रबंधन, संविदा प्रबंधन, टेलीकॉम, प्रचालन एवं अनुरक्षण, वाणिज्यिक और साथ ही मानव संसाधन प्रबंधन क्षेत्रों में काम किया है।