श्री परवेज हयात, आईपीएस, सीवीओ पावरग्रिड ने विजिलेंस स्टडी सर्किल, एनसीआर चैप्टर के अध्यक्ष का कार्यभार संभाला
Source
केंद्रीय संचार
पावरग्रिड ने कानपुर में आयोजित फाइनल मैच में बीबीएमबी को 28 रनों से हरा कर 13वां अंतर सीपीएसयू क्रिकेट टूर्नामेंट- 2012-13 जीत लिया। पावरग्रिड ने यह टूर्नामेंट लगातार दूसरी बार जीता है। इस अवसर पर पावरग्रिड के निदेशक(कार्मिक) श्री रवि प्रकाश सिंह मुख्य अतिथि थे, जिन्होंने विजेता टीम और वैयक्तिक टाइटल विजेताओं को ट्राफी प्रदान कीं।