29th Dividend - Final 2020-21
पावरग्रिड ने उत्तराखंड में आए भीषण बाढ से पीडित लोगों की सहायता के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में रूपए 2.5 करोड की वित्तीय सहायता दी है। इसके अलावा पावरग्रिड के कर्मचारियों ने भी बीते दिनों उत्तराखंड में आई भीषण प्राकृतिक आपदा को देखते हुए अपना एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया है।
भारी बाढ़ काराज्य में आम आदमी के जीवन पर विनाशकारी प्रभाव पड़ा है औरबडे पैमाने पर जान व माल की हानि के साथ ही हजारोंलोगों का विस्थापन भी हुआ है। कई पुलों, आवासीय भवनों आदि के साथ ही सैकडों किलोमीटर सडकें पिछले दिनों आई प्राकृतिक आपदा में बह गई हैं।
एक जिम्मेदार कॉरपोरेट सिटिजन की तरह पावरग्रिड हमेशा से देश में आई प्राकृतिक आपदाओं जैसे सुनामी, कच्छ व लेह लद्दाख के भूकंप इत्यादि के समय विविध सहायता प्रदान करने के मामले में सबसे आगे रहा है।