Skip to main content
Loading

Accessibility Control

  <div class=

दूसरी तिमाही में पावरग्रिड का लाभ 10 प्रतिशत बढकर रूपए 1239 करोड और कुल आय 27 प्रतिशत बढकर रूपए 4104 करोड हुआ

" title="

दूसरी तिमाही में पावरग्रिड का लाभ 10 प्रतिशत बढकर रूपए 1239 करोड और कुल आय 27 प्रतिशत बढकर रूपए 4104 करोड हुआ

">

Press Releases

29th Dividend - Final 2020-21

Source
केंद्रीय संचार

पावरग्रिड ने वित्तीय वर्ष 2013-14 की दूसरी तिमाही(जुलाई-सितंबर, 2013) में रूपए 1239 करोड का लाभ अर्जित किया है जो कि पिछ्ले वित्तीय वर्ष की 30 सितंबर, 2013 को समाप्‍त समान तिमाही में अर्जित रूपए 1126 करोड के लाभ से 10 प्रतिशत ज्‍यादा है। दूसरी तिमाही (जुलाई - सितंबर, 2013) की कुल आय(कारोबार) बढकर रूपए 4104 करोड रूपए रही जो कि बीते वर्ष की समान अवधि के रूपए 3243 करोड की आय से 27 प्रतिशत ज्‍यादा है।
वर्तमान में पावरग्रिड द्वारा 102100 सर्किट किमी पारेषण लाइनों और 1,71,370 एमवीए की ट्रांसफारमेशन क्षमता वाले 172 उप- केन्‍द्रों का संचालन किया जा रहा है।अभी अंतर- क्षेत्रीय विद्युत अंतर क्षमता लगभग 31,850 मेगावॉट है। तिमाही के दौरान प्रणाली की औसत उपलब्‍धता 99.9 प्रतिशत बनाए रखी गई।