POWERGRID conferred Best Risk Management Practice Award.
देश की नवरत्न कंपनी और केन्द्रीय पारेषण उपयोगिता पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) अपने स्थापना के 25वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। इस अवसर पर दिनांक 23 अक्टूबर, 2013 को श्री आर. एन. नायक, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा केन्द्रीय कार्यालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस समारोह में पावरग्रिड निदेशक मंडल और केन्द्रीय कार्यालय के सभी कार्मिक उपस्थित थे।पिछले 24 वर्षों में पावरग्रिड ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। 30 सितंबर, 2013को पावरग्रिड द्वारा 1,,02,109 सर्किट किमी पारेषण लाइनों और 1,72,378 एमवीए ट्रांसफारमेशन क्षमता वाले 172 उप-केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है।