Skip to main content
Loading
  <div class=

पावरग्रिड के दूसरे एफ॰ पी॰ ओ॰ की ओपनिंग बेल सेरेमनी संपन्‍न

" title="

पावरग्रिड के दूसरे एफ॰ पी॰ ओ॰ की ओपनिंग बेल सेरेमनी संपन्‍न

">

Press Releases

POWERGRID conferred Best Risk Management Practice Award.

Source
केंद्रीय संचार

दिनांक 19 दिसंबर, 2013 को मुंबई स्थित नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज में अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने पावरग्रिड के दूसरे एफपीओ के ओपनिंग बेल सेरेमनी में सेरेमोनियल बेल को रिंग किया। इसके साथ ही पावरग्रिड शेयरों की ट्रेडिंग प्रारंभ हो गई।इस अवसर पर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड की एमडी एवं सीईओ श्रीमती चित्रा रामकृष्‍ण, विनिवेश विभाग में संयुक्‍त सचिव श्री आलोक टंडन, विद्युत मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव व वित्तीय सलाहकार श्री प्रदीप कुमार, पावरग्रिड के निदेशक (वित्त) श्री आर. टी. अग्रवाल, निदेशक (परियोजना) श्री आई. एस. झा, निदेशक(कार्मिक) श्री रवि प्रकाश सिंह, निदेशक(प्रचालन) श्री आर. पी. सासमल और मुख्‍य सर्तकता अधिकारी श्री परवेज हयात भी उपस्थित थे।